मुंबई :मिमी चक्रवर्ती का एक गाना 'पल' 13 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है. गाने का टीजर 12 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. अब इस बार इसी गाने के ऑफ स्क्रिन मस्ती को शेयर किया गया है. मिमी ने 'पल' के बिहाइंड द सीन जो कुछ भी हुआ है, उसका एक वीडिया अपने यू ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. साथ ही लिंक को भी शेयर किया है.
पढ़ें: मिमी चक्रवर्ती ने जारी किया अपने नए गाने 'पल' का टीजर
मिमी के पहले गाने 'अंजना' ने यूट्यूब पर दो मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, 'हम 'पल' के पर्दे के पीछे के वक्त के साथ हैं. सिंगर्स के अनुभवों के बारे में जानना और उनसे बात करना, गाने के पीछे के सारे मजेदार सीन्स को देखिए और उसके पीछे की कहानी को भी जानिए. हाल ही में, वह प्रतीम डी गुप्ता की फिल्म लव आज कल पोर्शु को छोड़ने के लिए चर्चा में थी. अभिनेत्री ने फिल्म छोड़ने की वजह सह-कलाकार के साथ इंटिमेट सीन की शूटिंग में असुविधा का कारण बताया था.