दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर्स के पास 'प्लान बी' भी होना जरूरी है : समीक्षा भटनागर - ब्लैक रोज

अभिनेत्री समीक्षा भटनागर बैक अप प्लान सेट कर रही हैं. उनका मनना है कि फिल्म इंडस्ट्री अनिश्चित है. उन्होंने उन सभी को बैक अप प्लान या करियर विकल्प रखने के लिए कहा है जो फल्मी इंटस्ट्री में आ रहे हैं.

Samiksha Bhatnagar
Samiksha Bhatnagar

By

Published : May 20, 2021, 4:16 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री समीक्षा भटनागर का मानना है कि एक्टर्स के लिए एक बैक अप करियर विकल्प महत्वपूर्ण है क्योंकि उद्योग बहुत अनिश्चित है. वह भी एक विकल्प देख रही हैं.

उन्होंने बताया, अगर कोई कलाकार बनने की योजना बना रहा है तो प्लान बी या एक वैकल्पिक व्यवसाय होना निश्चित रूप से एक अच्छा प्रस्ताव है. कुछ ऐसा जो आपका पूरा ध्यान नहीं लेता है, इसे स्थापित करना आसान है और अच्छा वित्तीय रिटर्न देता है. मैंने भी एक प्लान सेट अप कर लिया है और लेकिन मैं उसी तर्ज पर एक और प्लान सोच रही हूं.

हालांकि, वह कहती हैं कि इस पेशे का हिस्सा बनने के बाद सभी एक्टर्स को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए.

पढ़ें :-मुग्धा गोडसे के माता-पिता थे कोरोना पॉजिटिव, अब दोनों ठीक

वह कहती हैं, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हमें अपने विकल्पों को बुद्धिमानी से चुनना चाहिए. यदि आप एक एक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरना होगा और आपको रोलरकोस्टर की सवारी के लिए तैयार रहना चाहिए. आपको अपने विश्वासों में दृढ़ रहने की आवश्यकता है.

समीक्षा को हाल ही में वेब फिल्म 'ब्लैक रोज' में देखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details