हैदराबाद: बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा और अभिनेता विष्णु विशाल ने हैदराबाद में शादी रचा ली. दोनों एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे.
एक-दूजे के हुए एक्टर विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा, करीबी बने साक्षी - बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा
अभिनेता विष्णु विशाल ने बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा संग शादी रचा ली है. 22 अप्रैल को शादी समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए.
jwala-gutta
उन्होंने 20 दिन पहले घोषणा की थी कि वे शादी करने जा रहे हैं. 21 अप्रैल को हैदराबाद में दोनों की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई थी.
ज्वाला गुट्टा को नारंगी साड़ी में देखा जा सकता हैं. उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई है. कोरोना के कारण, केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शादी समारोह में शामिल हुए.