हैदराबाद :बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ अपने दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही लोग उनकी जबरदस्त फिटनेस और एक्शन के भी दीवाने रहते हैं. विद्युत अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इंस्टा पर शेयर किए गए इस तस्वीर में विद्युत जामवाल मोनोक्रोम तस्वीरों में हिमालय में कहीं शर्टलेस पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में विद्युत के पूरी तरह से बने एब्स की झलक देखने को मिल रही है. इंस्टा पर तस्वीरें साझा करते हुए विद्युत ने सभी फैंस का धन्यवाद दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज मेरी पहली इंस्टा पोस्ट (ऊपर) के साथ मेरे साथ जुड़ने वाले सभी लोगों को धन्यवाद" एक्टर की तस्वीर पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी है. 'यू लुक ग्रेट' वही एक फैंस ने लिखा. हालांकि ज्यादार फैंस उनके इस तस्वीर पर इमोजीस दिए. वही, अभिनेत्री केनीशा.अवस्थी ने कमेंट किया उन्होंने लिखा कि 'किसकी प्रतीक्षा !!! तुम बहुत खूबसूरत हो'!