दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वेबसीरिज 'दि फैमिली मैन' में अभिनेता उदय महेश 'चेल्लम सर' के किरदार से खुश - Actor Uday Mahesh

अभिनेता उदय महेश वेबसीरिज ' दि फैमिली मैन 2' में 'चेल्लम सर' की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्हें यह किरदार पसंद है.

Chellam Sir
Chellam Sir

By

Published : Jun 10, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : जासूसी-एक्शन और रोमांच से भरपूर वेबसीरिज 'दि फैमिली मैन' में सेवानिवृत्त जासूस चेल्लम सर का किरदार राष्ट्रीय स्तर पर वायरल मीम की वजह से चर्चा में हैं. सीरिज में वह अभिनेता मनोज वाजपेयी की सहायता करते नजर आ रहे हैं जिन्हेंने पर्दे पर श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है.

अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरिज में 'अति संवेदनशील' पूर्व खुफिया अधिकारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता उदय महेश कहते हैं कि चेल्लम सर जैसे किरदार के लिए वह हमेशा तैयार हैं.

महेश ने कहा, अगर मुझे उस तरह का काम करने का प्रस्ताव आता है तो मैं निश्चित तौर पर उसमें काम करूंगा. यहां तक कि फैमिली मैन-3 में भी काम करूंगा अगर वे बुलाते हैं.

महेश (51 वर्षीय) तमिल सिनेमा के लेखक और निर्देशक हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने धीपन के लिए ऑडिशन दिया था जो वेबसीरिज में वरिष्ठ श्रीलंकाई तमिल लड़ाका है और जो आजादी के लिए कूटनीति का इस्तेमाल करता है. उन्होंने बताया कि अंतत: यह किरदार अझगाम पेरुमल ने निभाया.

महेश ने बताया कि ऑडिशन के दो महीने तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया और उसके बाद कॉल कर चेल्लम के किरदार की पेशकश की गई. उन्होंने कहा कि चूंकी 'दि फैमिली मैन' पहले से ही लोकप्रिय सीरिज थी इसलिए वह उसका हिस्सा बनना चाहते थे.

पढ़ें :-जलवायु संरक्षण बातचीत का केंद्र बिंदु बन गया है : भूमि पेडनेकर

महेश ने कहा, इसलिए मैंने इस किरदार के लिए हामी भर दी. उन्होंने बताया कि जब वह सेट पर गए तो शो बनाने वाले राज निदिमोरु और डीके कृष्णा ने किरदार के बारे में जानकारी दी और अब यह किरदार सोशल मीडिया पर वायरल मीम के जरिए चर्चा में है.

महेश ने बताया, उन्होंने बताया कि यह किरदार एक सेवानिवृत्त जासूस का है जो श्रीकांत की मदद करता है और दोनों पहले कुछ समय तक साथ काम कर चुके हैं. वह अति संवेदनशील तेजतर्रार जासूस है. यह उसका रोचक हिस्सा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details