बरेली : बालाजी टेलिफिल्म्स की महिला कलाकार तृप्ति शंखधर ने अपने पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. विरोध करने पर पिता ने उसे पीटा.
इतना ही नहीं उन्होंने पिता पर उनकी हत्या करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. इससे नाराज महिला कलाकार ने अपनी मां के साथ घर छोड़ दिया.
उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर पिता के उत्पीड़न की कहानी साझा की है. मामले की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस इसकी जांच कर रही है.
तृप्ति शंखधर की बड़ी बेटी दीप्ती पीसीएस की तैयारी कर रही हैं. वहीं छोटी बेटी तृप्ति शंखधर बाला जी टेलीफिल्म्स की एक्टर हैं. पिछले एक साल से मुंबई में रहती हैं. उनकी अभी तक एक ही साउथ इंडियन फिल्म रिलीज हुई है.
महिला टीवी कलाकार को अपने पिता से ही जान का खतरा, वीडियो वायरल वह होली में अपने घर आई थीं और तब से लॉकडाउन के चलते बरेली में रह रही थीं. वहीं अचानक देर रात उनकी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है.
जिसमें वह अपने मां के साथ दिख रही हैं व अपने पिता राम रतन पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा रही हैं.
तृप्ति का कहना है कि उनके पिता ने ही मुंबई एक्ट्रेस बनने के लिये भेजा था. उनकी सिर्फ एक मूवी ही रिलीज हुई है. जिसके बाद से उनके पिता 28 वर्षीय एक युवक से शादी करने का दबाव बना रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने साफ बोल दिया है कि शादी न करने पर मार डालेंगे. जिसके बाद वह अपनी मां के साथ घर से भाग गईं और इंस्टाग्राम पर पिता पर आरोप लगाते हुये वीडियो अपलोड कर दी.
इसके साथ ही उन्होंने पिता पर मां को भी अत्याचार कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं राम रतन की पत्नी ने भी मारपीट करने और घर से बाहर न जाने देने की बात कही है. इसके साथ ही पीड़िता ने मदद की मांग करते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. तृप्ति शंखधार ने वायरल वीडियों में बताया है कि उनके पिता राम रतन ने मुंबई भेजने के लिये उन्होंने लगाई पूरी रकम वापस मांगी है.
पढ़ें : सुशांत केस : ड्रग एंगल की जांच के लिए ईडी ने जया साहा को किया तलब
बता दें कि तृप्ति ने 'कुमकुम भाग्य' जैसे कुछ टेलीविजन सीरियल और एक दक्षिण भारतीय फिल्म में काम किया है.