दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अब एक गर्भवती महिला के लिए 'मसीहा' बने साेनू सूद

मायानगरी मुंबई की फिल्मों में भले ही सोनू सूद ज्यादातर विलेन का रोल करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो हीरो से बढ़कर हैं. प्रवासी मजदूराें की हर संभव मदद करने वाले सोनू सूद अब देहरादून की एक गर्भवती महिला की मदद करने काे लेकर चर्चा में हैं.

सोनू सूद
सोनू सूद

By

Published : May 4, 2021, 12:23 PM IST

Updated : May 4, 2021, 12:58 PM IST

देहरादून:पिछले साल जब कोरोना के कारण प्रवासियों की घर लौटने की भीड़ जुटने लगी थी तो सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे. इस बार जब कोरोना के कारण इलाज नहीं मिल पा रहा है तो सोनू फिर देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

सोनू सूद ने देहरादून की गर्भवती महिला की जो मदद की है वाे महिला ताउम्र उसे नहीं भूल पाएगी. महिला के रिश्तेदार ने ट्वीट कर सोनू से ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की मदद मांगी थी. सोनू ने महिला के लिए ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की व्यवस्था कर दी.

सोनू सूद ने जब महिला के ट्वीट के बाद मदद की तो 'इट्स डन' उत्तर दिया. इसके बाद लोगों को पता चल पाया कि सोनू ने दो जिंदगियां एक साथ बचाई हैं.

दरअसल दो दिन पहले शेख नाम के एक व्यक्ति ने सोनू सूद को ट्वीट कर दून निवासी सबा हुसैन के लिए ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की मदद मांगी थी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के हल्के संक्रमण में सीटी स्कैन से नुकसान, एम्स प्रमुख ने दी चेतावनी

एक दिन बाद ही सोनू ने व्यवस्था करा दी. शेख ने ट्वीट कर लिखा कि महिला का ऑक्सीजन लेवल 80 है. ऐसे में महिला को ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की तुरंत आवश्यकता है.

Last Updated : May 4, 2021, 12:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details