मुंबई :अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके शरीर का दाहिना हिस्सा इससे काफी बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है, जिसके चलते उन्हें जुहू के कूपर हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कोविड-19 से शिखा महज एक महीने पहले ही उबरी थीं.
उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए शिखा की पीआर मैनेजर अश्विनी शुक्ला ने बताया, "उन्हें काफी गंभीर स्ट्रोक आया है. उनके शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. उन्हें विले पार्ले के कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है."
उनके मैनेजर ने बताया कि शिखा को 10 दिसंबर की रात को पैरालिसिस स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था. वह बात नहीं कर पा रही हैं.