दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर शहीर शेख के पिता का कोरोना से निधन, अली गोली ने लिखा- हौसला रखो भाई - shahnawaz sheikh dies of corona

शहीर शेख के पिता कोविड पॉजिटिव होने के बाद से गंभीर संक्रमण का शिकार हो गये थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था. इस बीच उनकी और तबीयत बिगड़ती रही और वह वेंटिलेटर पर चले गए. इधर, एक्टर ने ट्वीट कर फैंस से पिता के लिए दुआओं की अपील की थी.

Shaheer Sheikh
शहीर शेख

By

Published : Jan 20, 2022, 11:58 AM IST

हैदराबाद :टीवी एक्टर शहीर शेख के पिता का कोरोना से निधन हो गया है. बीते कई दिनों से शहीर के पिता की तबीयत खराब थी और वह अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे. शहीर के पिता बीते दिनों से वेंटिलेटर पर थे. शहीर ने हाल ही में फैंस से उनके पिता को दुआओं में याद रखने की अपील की थी. शहीर को ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और ‘पवित्र रिश्ता 2' जैसे सीरियल से जाना जाता है. शहीर के पिता के निधन पर उनके फैंस और टीवी कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.

शहीर शेख के पिता कोविड पॉजिटिव होने के बाद से गंभीर संक्रमण का शिकार हो गये थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था. इस बीच उनकी और तबीयत बिगड़ती रही और वह वेंटिलेटर पर चले गए. इधर, एक्टर ने ट्वीट कर फैंस से पिता के लिए दुआओं की अपील की थी. टीवी कलाकार अली गोनी ने देर रात एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने शहीर शेख के पिता के निधन की जानकारी साझा की.

शहीर शेख की तरफ से उनके पिता शाहनवाज शेख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इधर, शहीर के फैंस का भी इस दुखद खबर से दिल टूट गया है. उनके फैंस शोक जता रहे हैं और एक्टर के पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीती 18 जनवरी को शहीर शेख ने पिता के वेंटीलेटर पर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस वक्त शहीर ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, मेरे पिता वेंटीलेटर पर हैं. वह गंभीर कोविड संक्रमण से जूझ रहे हैं. कृपया करके उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें'.

ये भी पढे़ं : Fardeen Khan Corona Positive : फरदीन खान को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details