बेंगलुरु :राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता (National Film Award Winner) और कन्नड़ अभिनेता (kannada actors) संचारी विजय (Sanchari Vijay) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनकी हालत नाजुक है. उनके भाई सिद्धेश कुमार (Sidhesh Kumar) ने रविवार को यह जानकारी दी.
अभिनेता मोटरसाइकिल पर सवार थे और वाहन के फिसलने से शनिवार को यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना से बेहद दुखी सिद्धेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना के बाद से वह कोमा में हैं. उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे आतंरिक रक्त स्राव हुआ है.