चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में गुरुवार को भर्ती कराया गया था. इस खबर के आने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है. वहीं, अभिनेता तथा उनके रिश्तेदात वाई. जी. महेंद्रण ने कहा है कि रजनीकांत अब ठीक हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम ने शुक्रवार को उनकी हेल्थ बुलेटिन जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि मस्तिष्क को खून की आपूर्ति करने की प्रक्रिया जारी है तथा वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को उन्हें चक्कर आने के बाद कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है. रजनीकांत की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा की गई थी, जिन्होंने उन्हें कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (Carotid Artery Revascularization-CAR) से गुजरने की सलाह दी गई थी.
इसकी प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक की गई और वह अब पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं.
अभिनेता रजनीकांत ठीक हैं: वाई. जी. महेंद्रण