दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन जारी, कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे - हेल्थ बुलेटिन जारी

सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में गुरुवार को भर्ती कराया गया था. अब वह स्वस्थ हैं. इसकी पुष्टि अभिनेता तथा उनके रिश्तेदार वाई. जी. महेंद्रण ने की.

रजनीकांत
रजनीकांत

By

Published : Oct 29, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 5:15 PM IST

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में गुरुवार को भर्ती कराया गया था. इस खबर के आने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है. वहीं, अभिनेता तथा उनके रिश्तेदात वाई. जी. महेंद्रण ने कहा है कि रजनीकांत अब ठीक हैं.

जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम ने शुक्रवार को उनकी हेल्थ बुलेटिन जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि मस्तिष्क को खून की आपूर्ति करने की प्रक्रिया जारी है तथा वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को उन्हें चक्कर आने के बाद कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है. रजनीकांत की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा की गई थी, जिन्होंने उन्हें कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (Carotid Artery Revascularization-CAR) से गुजरने की सलाह दी गई थी.

इसकी प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक की गई और वह अब पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं.

अभिनेता रजनीकांत ठीक हैं: वाई. जी. महेंद्रण

अभिनेता और रिश्तेदार वाई. जी. महेंद्रन ने शुक्रवार को अस्पताल में रजनीकांत से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रजनीकांत आराम कर रहे हैं. वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.

अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उन्हें कुछ दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. कई सरकारी मेडिकल संस्थानों में काम कर चुके जानेमाने वरिष्ठ संवहनी सर्जन डॉ जे अमलोरपवनाथन ने बताया कि CAR मस्तिष्क खून की आपूर्ति करने की प्रक्रिया होती है.

तमिलनाडु सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

उल्लेखनीय है कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'अन्नात्थे' चार नवंबर को दीवाली पर रिलीज होगी. हाल ही में वह नई दिल्ली की यात्रा के बाद चेन्नई लौटे हैं, जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से दादा साबह फाल्के पुरस्कार प्राप्त किया था.

Last Updated : Oct 29, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details