मुंबई : अभिनेता ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली फिल्म' से बतौर लीड अभिनय के रुप में शुरुआत की थी. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा अभिनेता के निधन की पुष्टि की.
राजकपूर के सबसे छोटे बेटे थे राजीव कपूर. ऋषि कपूर के छोटे भाई थे राजीव कपूर. राजीव के निधन पर पत्रकार एम नारायणन ने शोक जताया है.
राजीव ने 1983 में 'एक जान हैं हम' फिल्म की थी. उन्हें पिता राज कपूर के आखिरी निर्देशकीय उद्यम राम तेरी गंगा मैली (1985) में प्रमुख अभिनेता के रूप में देखा गया था. इसी फिल्म से उन्होंने काफी प्रसिद्धि अर्जित की थी.
पढ़ें : हर दिल अजीज ऋषि कपूर के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड, दी भावुक श्रद्धांजलि
उनकी सबसे उल्लेखनीय फिल्में 'आसमान' (1984), 'लवर बॉय' (1985), 'जबरदस्त' (1985) और 'हम तो चले परदेस (1988) है. बतौर अभिनेता उनकी अंतिम फिल्म 'जिम्मेदार'(1990) थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों के निर्माण और निर्देशन में हाथ आजमाया.
पत्रकार एम नारायणन ने राजीव कपूर के निधन पर शोक जताया