दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाईपास रोड' का एक नया पोस्टर रिलीज, सहमे नजर आए नील - bypass road poster out

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की आगामी थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें नील ह्वील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके पीछे एक मास्क दिख रहा है जिसके हाथ में खंजर दिखाई दे रहा है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 22, 2019, 7:58 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की आगामी थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है. थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' के पोस्‍टर में नील नितिन मुकेश ह्वील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके पीछे एक मास्क दिख रहा है जिसके हाथ में खंजर दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर को नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नील नितिन मुकेश ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'वन नाईट, वन मास्क, वन मूवी ... उन सबके पीछे कौन है. बाईपास रोड 1 नवम्बर से सिनेमा घरों में.'

पढ़ें: नील ने बेटी संग किया डांस, शेयर किया ये क्यूट वीडियो

हाल ही में फिल्म का गाना रिलीज किया गया था. गाने में नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल हैं 'सो गया ये जहां' जो कि पुराने गाने का रिक्रिएशन है.

फिल्म 'बाईपास रोड' से नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग और रणजीत कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'बाईपास रोड' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म में नील एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details