दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- खास साल रहा है 2020 - दर्शकों से मिले प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए साल 2020 अच्छा साल साबित हुआ. अभिनेता इस बात से सहमत हैं कि लॉकडाउन के बावजूद यह उनके लिए एक खास साल रहा है. इसके साथ ही नवाजुद्दीन दर्शकों से मिले प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी हैं.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : Dec 5, 2020, 3:01 PM IST

मुंबई :अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए यह साल अच्छा रहा. लॉकडाउन के बावजूद, वह ओटीटी स्पेस में बेहतरीन अभिनय के बूते अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराने में सफल रहे.

2020 में अभिनेता ने डिजिटल रूप से रिलीज होने वाली फिल्मों 'रात अकेली है' और 'सीरियस मैन' में अपनी भूमिकाओं से प्रभावित किया. 'रात अकेली है' में इंस्पेक्टर जटिल यादव और 'सीरियस मैन' में अय्यन मणि भारतीय ओटीटी स्पेस में दो सबसे यादगार किरदार रहे हैं, एक ऐसे साल में जब विजुअल एंटरटेनमेंट को डिजिटल कन्टेंट द्वारा परिभाषित किया गया है.

अभिनेता इस बात से सहमत हैं कि यह एक खास साल रहा है.

पढ़ें:जायके और स्वास्थ्य दोनों को खुश रखता है गोंद

'दर्शकों से मिले प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी'
नवाजुद्दीन ने कहा, यह दो पूरी तरह से विपरीत चरित्रों के कारण एक विशेष वर्ष रहा है, जो मैंने निभाया (जटिल यादव और अय्यन मणि का) दोनों किरदारों ने अलग-अलग विचारधाराओं और तौर-तरीकों का प्रतिनिधित्व किया, जो उन्हें अलग खड़ा करते हैं. मैं अपने दर्शकों से मिले प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी हूं.

अभिनेता ने कहा, एक कलाकार के लिए अपनी कला में खुद को बेहतर बनाने के लिए यह कभी खत्म नहीं होने वाली यात्रा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details