दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

67th National Film Awards: एक्टर मोहनलाल की फिल्म को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड, जताई खुशी

फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि फिल्म मोहनलाल और प्रियदर्शन के लिए एक सपना था, जो सच साबित हुआ.

actor mohanlal film gets best feature film
एक्टर मोहनलाल की फिल्म को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड

By

Published : Mar 23, 2021, 9:23 AM IST

एर्नाकुलम : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है. मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिलने के बाद मोहनलाल ने केरल में कहा कि वह बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरक्कर को भारत में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया और उन सभी लोगों के काम को पहचान मिली, जिन्होंने इस फिल्म में काम किया.

बता दें, फिल्म के कंप्यूटर ग्राफिक्स और कॉस्ट्यूम को भी पहचान मिली है. हालांकि, मोहनलाल ने कहा कि इस सब का श्रेय निर्माता एंटनी पेरुंबावूर को जाता है क्योंकि सिर्फ वे ही इस तरह की फिल्म बनाने का साहस रखते थे. फिल्म को एक साल से अधिक समय तक रिलीज नहीं किया गया था. बता दें, यह मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और चीनी में रिलीज़ होनी थी. इसके अलावा मोहनलाल ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से सब कुछ संभव हुआ है.

पढ़ें:सत्‍या और पिंजर के बाद भोंसले ने बनाया मनोज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

वहीं, निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने कहा कि वह पुरस्कार से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म मोहनलाल और प्रियदर्शन के लिए एक सपना था, जो सच साबित हुआ. एंटनी ने यह भी कहा कि वह चाहते थे कि मोहनलाल के काम को पहचान मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details