एर्नाकुलम : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है. मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिलने के बाद मोहनलाल ने केरल में कहा कि वह बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरक्कर को भारत में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया और उन सभी लोगों के काम को पहचान मिली, जिन्होंने इस फिल्म में काम किया.
बता दें, फिल्म के कंप्यूटर ग्राफिक्स और कॉस्ट्यूम को भी पहचान मिली है. हालांकि, मोहनलाल ने कहा कि इस सब का श्रेय निर्माता एंटनी पेरुंबावूर को जाता है क्योंकि सिर्फ वे ही इस तरह की फिल्म बनाने का साहस रखते थे. फिल्म को एक साल से अधिक समय तक रिलीज नहीं किया गया था. बता दें, यह मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और चीनी में रिलीज़ होनी थी. इसके अलावा मोहनलाल ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से सब कुछ संभव हुआ है.