दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मसूरी में बिगड़ी तबीयत - Mithun Chakraborty Mussoorie

मसूरी में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत देर रात खराब हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उन्हें आराम की सलाह दी.

Actor Mithun Chakraborty health deteriorated in Mussoorie
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मसूरी में बिगड़ी तबीयत

By

Published : Dec 20, 2020, 1:07 PM IST

मसूरी: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत मसूरी में अचानक खराब हो गई. मिथुन चक्रवर्ती को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद मसूरी उप चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम सवॉय होटल में उनकी जांच की और उन्हें आराम की सलाह दी.

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती एक फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी आए हुए हैं. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग के सिलसिले में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर सहित कई कलाकार मसूरी में हैं. इसी क्रम में शनिवार देर रात मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबियत खराब हो गई. जिस वजह से वह फिल्म लोकेशन पर भी नहीं पहुंच पाए.

वहीं, डॉक्टरों ने मिथुन चक्रवर्ती की जांच कर उनकी हालत स्थिर बताई है और उन्हें दवाईयां देते हुए आराम करने की सलाह दी है.

मसूरी में इन दिनों फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग चल रही है. फिल्म के कुछ भाग मसूरी में फिल्माए गए हैं. वहीं, दूसरे शॉट्स देहरादून, ऋषिकेश समेत अलग-अलग लोकेशन में फिल्माए जा रहे हैं.

पढ़ें : कंगना के खिलाफ अख्तर की मानहानि की शिकायत पर पुलिस को जांच के आदेश

बता दें कि मिथुन को आखिरी बार 'द ताशकंत फाइल्स' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा श्वेता बासू और नसीरुद्दीन शाह, पल्लवी जोशी भी मुख्य भूमिका में थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details