मुंबई: कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाले एक्टर किरण कुमार पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ गया है. जी हां. एक्टर खतरनाक कोविड 19 वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि 14 मई को किरण कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया. उन्होंने अपने परिवार वालों से भी दूरी बनाए रखी और एक फ्लोर पर ही खुद को सीमित कर लिया, वह 10 दिनों से क्वारंटाइन में हैं और उनका अगला कोविड-19 टेस्ट 26 या 27 मई को होगा.
रिपोर्ट की मानें तो किरण कुमार ने बताया है कि उनमें कोरोना का कोई भी लक्ष्ण नहीं है, फिर भी वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें कोई खांसी, बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत या फिर कोई दूसरे लक्षण नहीं थे. उन्होंने ये भी बताया कि उनके घर में दो फ्लोर हैं और वह खुद को तीसरे फ्लोर पर आइसोलेट किए हुए हैं.