मुंबई :कोरोना वायरस के कारण चल रहे इस लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपने गांव से दूर शहर में फंसे बहुत से मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं.
सोनू मुंबई और आसपास के इलाकों में फंसे हुए लोगों को एक ट्वीट या मैसेज पर उनके घर पहुंचा रहे हैं. उनके काम के चलते महाराष्ट्र के मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनकी तारीफ कर चुकी हैं.
सोनू के इस कदम पर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
कमाल आर खान ने सोनू को लेकर ट्वीट किया, "जो कुछ सोनू ने किया है और जो कुछ भी वह कर रहा है, वह शानदार है. लेकिन वह अकेले करोड़ों लोगों की मदद नहीं कर सकता. वह सरकार नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारों को सोनू की तारीफ करने के बजाय, ऐसा ही करना चाहिए. या कम से कम उसे सबकी मदद के लिए फंड दें."
सबसे अहम बात यह है कि सोनू किसी भी शख्स को उसके घर भेजने के लिए उसकी जांच पड़ताल और किसी तरह का फेवर नहीं मांग रहे हैं. सोनू सीधे तौर पर लोगों से उनकी डिटेल्स पूछ रहे हैं और उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कई बसें रेंट पर ले रखी हैं जो रोज मुंबई से यूपी और बिहार समेत कुछ अन्य जगहों का चक्कर लगा रही हैं.