कोलकाता :फिल्म अभिनेत्री आर्या बनर्जी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है. उनका शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिला है. सूत्रों के अनुसार उनका शव खून से लथपथ था. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
कोलकाता : एक्ट्रेस आर्या बैनर्जी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत - फिल्म अभिनेत्री आर्या बनर्जी
फिल्म अभिनेत्री आर्या बनर्जी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है. उनका शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिला है.
![कोलकाता : एक्ट्रेस आर्या बैनर्जी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत arya banerjee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9846326-1057-9846326-1607697633699.jpg)
arya banerjee
बता दें कि आर्या फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Last Updated : Dec 12, 2020, 4:59 PM IST