मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. आज (16 दिसंबर) अभिनेता अर्जुन रामपाल को एक बार फिर पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय में पेश होना होगा.
एनसीबी द्वारा बॉलीवुड ड्रग सिंडिकेट मामले की जांच किए जाने के संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अर्जुन रामपाल के करीबी सहयोगियों से पूछताछ की गई है. वहीं, अर्जुन की प्रेमिका के भाई एजिसिलोस को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अर्जुन रामपाल के करीबी दोस्त पॉल बार्टर को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.