मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
शनिवार देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्जुन रामपाल ने लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं भले ही एसिम्पटोमैटिक हूं, लेकिन मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहा हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग कृपया सावधानी बरतें. यह हमारे लिए बहुत डरावना समय है, लेकिन अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक हो जाएं, तो लंबे समय तक इसका लाभ मिलेगा. हम कोरोना से लड़ेंगे.'