दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिव - नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिवट

अभिनेता अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश भी बॉलीवुड की काेराेना संक्रमित सिताराें की लिस्ट में शामिल हाे गये हैं. दाेनाें ने साेशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

अर्जुन
अर्जुन

By

Published : Apr 18, 2021, 11:08 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

शनिवार देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्जुन रामपाल ने लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं भले ही एसिम्पटोमैटिक हूं, लेकिन मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहा हूं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग कृपया सावधानी बरतें. यह हमारे लिए बहुत डरावना समय है, लेकिन अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक हो जाएं, तो लंबे समय तक इसका लाभ मिलेगा. हम कोरोना से लड़ेंगे.'

नील नितिन मुकेश ने भी शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.

अभिनेता ने लिखा, 'घर पर रहने सहित सभी आवश्यक सावधानियों के बावजूद, दुर्भाग्यवश, मैं और मेरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं. हम सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और हमारे डॉक्टर के निर्देश अनुसार दवाइयां ले रहे हैं. आपके सभी प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है. कृपया स्थिति को हल्के में न लें.'

बता दें कि शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details