मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है. जिसमें पूरा देश एक साथ नजर आ रहा है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक सभी सरकार का पूरा साथ दे रहे हैं.
इस जंग में सितारों ने दिल खोलकर पीएम केयर्स फंड और सीएम केयर फंड में दान किया है. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर का नाम भी शामिल हो गया है.
अर्जुन कपूर ने पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड समेत पांच जगहों परडोनेशन किया है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडिया इस वक्त संकट के बीच फंसा है और देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने भारतीय भाईयों और बहनों की मदद करनी चाहिए. मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं कि कुछ जगह योगदान कर के मैं लोगों की मदद कर सकूं. इसलिए मैं पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, गिव इंडिया, द विशिंग फैक्ट्री, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज में डोनेट कर रहा हूं. हम कोविड-19 से तभी लड़ सकते हैं जब हम एक साथ खड़े होंगे. इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि आगे आएं और अपने हिसाब से लोगों की मदद करें.'
बता दें अपने पोस्ट में अर्जुन ने रकम का खुलासा नहीं किया है किउन्होंने कितने रुपए किस संस्था को दान किए हैं.
पढ़ें- बिग बी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, ट्रोलर्स बोले- आपका अकाउंट हैक हो गया क्या ?
अर्जुन से पहले अक्षय कुमार, शाहरुख खान, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्स ने गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.