मुंबई: अभिनेता अमिताभ दयाल का आज मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 51 वर्ष के थे. इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी और निर्माता-फिल्म निर्माता मृणालिनी पाटिल ने की है.
अभिनेता अमिताभ दयाल का निधन - actor-amitabh-dayal-passed-away
अभिनेता अमिताभ दयाल का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे. अमिताभ दयाल को कागार: लाइफ ऑन द एज (2003), रंगदारी (2012), अमिताभ बच्चन की विरुध (2005) और धुआं (2013) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
अभिनेता अमिताभ दयाल का निधन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी को अमिताभ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया. वह कोरोना पॉजिटिव हो गये थे हालांकि, बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
अमिताभ दयाल को कागार: लाइफ ऑन द एज (2003), रंगदारी (2012), अमिताभ बच्चन की विरुध (2005) और धुआं (2013) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Last Updated : Feb 2, 2022, 9:42 PM IST