दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता अमिताभ दयाल का निधन - actor-amitabh-dayal-passed-away

अभिनेता अमिताभ दयाल का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे. अमिताभ दयाल को कागार: लाइफ ऑन द एज (2003), रंगदारी (2012), अमिताभ बच्चन की विरुध (2005) और धुआं (2013) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Actor amitabh dayal passed away
अभिनेता अमिताभ दयाल का निधन

By

Published : Feb 2, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 9:42 PM IST

मुंबई: अभिनेता अमिताभ दयाल का आज मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 51 वर्ष के थे. इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी और निर्माता-फिल्म निर्माता मृणालिनी पाटिल ने की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी को अमिताभ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया. वह कोरोना पॉजिटिव हो गये थे हालांकि, बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.

अमिताभ दयाल को कागार: लाइफ ऑन द एज (2003), रंगदारी (2012), अमिताभ बच्चन की विरुध (2005) और धुआं (2013) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details