मुंबई: अभिनेता अली फजल की मां का आज (बुधवार को) सुबह लखनऊ में निधन हो गया.
अली ने बुधवार को अपनी मां की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "मैं आपके लिए आपका बाकी जीवन जियूंगा. मिस यू अम्मा..यहीं तक था हमारा..पता नहीं क्यूं. आप मेरी रचनात्मकता की स्रोत थीं..मेरा सब कुछ. मेरी हर चीज. आगे अल्फाज नहीं रहे. प्यार, अली."