दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अली फजल की मां का निधन, अभिनेता ने टवीट कर दी जानकारी - अली फजल मां का निधन

बॉलीवुड एक्‍टर अली फजल की मां का लखनऊ में इंतकाल हो गया. एक्‍टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. इसके साथ उन्‍होंने मां की एक तस्‍वीर भी शेयर की है.

Ali Fazal's mother death
Ali Fazal's mother death

By

Published : Jun 17, 2020, 10:44 PM IST

मुंबई: अभिनेता अली फजल की मां का आज (बुधवार को) सुबह लखनऊ में निधन हो गया.

अली ने बुधवार को अपनी मां की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "मैं आपके लिए आपका बाकी जीवन जियूंगा. मिस यू अम्मा..यहीं तक था हमारा..पता नहीं क्यूं. आप मेरी रचनात्मकता की स्रोत थीं..मेरा सब कुछ. मेरी हर चीज. आगे अल्फाज नहीं रहे. प्यार, अली."

अभिनेता के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अली फजल की मां का निधन सुबह लखनऊ में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद हो गया.

उनका निधन अचानक हो गया और हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. अली इस मुश्किल घड़ी में अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details