दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब अभिषेक बच्चन से यूं गले मिले विवेक ओबेरॉय - बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु

बैडमिंटन स्टार पी.वी.सिंधु के सम्मान समारोह में अभिषेक और विवेक इस अंदाज में मिले, जिसे देख सब हैरान रह गए.

Abhishek-Vivek hug it out 4 months after Aishwarya meme controversy

By

Published : Sep 9, 2019, 3:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:08 AM IST

मुंबई : बी-टाउन में अक्सर कॉन्ट्रोवर्शियल अफेयर के चर्चे सुर्खियों में रहते हैं. इस लिस्ट में विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय के नाम अक्सर हमें सुनने को मिलते हैं. हालांकि, दोनों ही अब अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.



हाल ही में एक इवेंट के दौरान अभिषेक बच्चन विवेक ओबरॉय को गले लगाते नजर आए. दरअसल, भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी.सिंधु के सम्मान समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. इसी दौरान सभी के नजरें विवेक और अभिषेक पर रही क्योंकि दोनों एक दूसरे को गले लगाते नजर आए.



आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय अपने पिता सुरेश ओबरॉय और अपनी मम्मी के साथ पहुंचे थे. वहीं अभिषेक बच्चन इस समारोह में पिता अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचे थे. एक तरफ जहां अभिषेक बच्चन ने विवेक के पिता सुरेश ओबरॉय और उनकी वाइफ का अभिनंदन किया. वहीं दूसरी तरफ अभिषेक ने विवेक ओबरॉय को गले लगाया. इसके बाद वह विवेक की वाइफ प्रियंका ओबरॉय से भी मिले.



ये देख के अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिषेक और विवेक के बीच सब कुछ ठीक हो गया है. आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय इस साल तब विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दरअसल, चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर विवेक ने एक मीम शेयर किया था. विवेक ने इस मीम के साथ कैप्शन में लिखा- 'हाहा! क्रिएटिव! यहां कोई राजनीति नहीं...बस जिंदगी.



इस मीम में ऐश्‍वर्या राय के साथ उनका, सलमान खान और अभिषेक बच्‍चन का जिक्र था. इस मीम के बाद विवेक ओबेरॉय की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना होने लगी. विवाद के बाद विवेक ओबरॉय ने माफी मांगते हुए ट्वीट डिलीट कर दिया था.

जब अभिषेक बच्चन से यूं गले मिले विवेक ओबेरॉय



सलमान खान से ब्रेकअप के ठीक बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के अफेयर के चर्चे थे. विवेक ओबेरॉय ऐश्‍वर्या राय के लिए दीवाने थे. हालांकि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ओबरॉय ने सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे. विवेक का ये कदम ऐश्वर्या को भी पसंद नहीं आया.

ऐश्वर्या ने सार्वजनिक रूप से विवेक के इस व्यवहार को 'बचकाना' कह दिया. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं. साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की. वहीं, 2010 में विवेक ने प्रियंका अलवा से शादी की.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details