दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे अभिषेक कपूर - mahaveer jain

साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है. इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने दी.

Abhishek Kapoor, sanjay leela bhansali, Balakot airstrike, Balakot airstrike film, mahaveer jain, pragya kapoor
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 13, 2019, 3:32 PM IST

मुंबई: फिल्म 'रॉक ऑन' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है. इसकी घोषणा ट्विटर पर शुक्रवार को की गई.

टी-सीरीज की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया, 'धर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है.' अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं.'

यह आधिकारिक है... संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन, और प्रज्ञा कपूर 2019 पर एक फिल्म बनाने के लिए बालाकोट एयरस्ट्राइक ... अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ट्वीट समीक्षक ने एक बैनर के साथ फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया.

प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया, 'अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं. आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है.' यह अभिनेता विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन की फिल्म 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी' के बाद भारत की आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई पर आधारित दूसरी फिल्म है.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के 40 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ एक हवाई हमले को अंजाम दिया.

इनपुट -आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details