दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला : अभिषेक कपूर ने कहा-"केदारनाथ की रिलीज के बाद खोए-खोए रहते थे एक्टर" - केदारनाथ फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से हर कोई हैरान है. ऐसे में 'केदारनाथ' फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत के बारे में कुछ बातें साझा की हैं. उन्होंने बताया कि 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से ही वह खोए-खोए रहते थे.

abhishek kapoor feels like losing child shares last message sent to sushant singh rajput
सुशांत आत्महत्या मामला : अभिषेक कपूर ने कहा-"केदारनाथ की रिलीज के बाद खोए-खोए रहते थे एक्टर"

By

Published : Jun 20, 2020, 5:59 PM IST

मुंबई : फिल्म मेकर अभिषेक कपूर ने 'काय पो छे' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया है.

सुशांत का यूं बिना कुछ कहे चले जाना हर किसी को दुख दे रहा है.

इसी बीच अभिषेक ने बताया कि 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से ही वह खोए-खोए रहते थे. उन्होंने कहा, केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चिंता थी, क्योंकि मीडिया ने उनके बारे में बहुत कुछ लिखा था. फिल्म की रिलीज के बाद जिस तरह से सारा अली खान को प्यार मिल रहा था, उतना सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिल पाया.

अभिषेक ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने उनसे करीब डेढ़ साल से बातचीत नहीं की है. उन्होंने अपना नंबर करीब 50 बार बदला होगा. मुझे याद है कि जब केदारनाथ रिलीज हुई थी, तो मीडिया ने सुशांत पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया था. मुझे नहीं मालूम कि क्या हुआ. सुशांत यह साफ देख सकता था कि उन्हें उस तरह का प्यार नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि हर कोई सारा के बारे में बातें करता था. वह मुझसे भी बातें नहीं करते थे. वह खोए खोए रहते थे. मैंने उन्हें दोबारा मैसेज किया, ये आखिरी मैसेज था, जो मैंने उन्हें किया था."

सुशांत के बारे में बताते हुए अभिषेक ने आगे कहा, "मैंने उन्हें मैसेज किया कि भाई मैं आपसे जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे नहीं मालूम कि आप उदास हो, व्यस्त हो या क्या. लेकिन मुझसे बात करने के लिए कॉल करो. हमनें दोबारा एक शानदार फिल्म बनाई है. अगर हम इस खुशी को नहीं मनाएंगे तो कौन मनाएगा. इसके बाद मैंने उन्हें आखिरी मैसेज जनवरी में भेजा था. उन्होंने अपने जन्मदिन पर भी मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं किया. लेकिन आप लाइन क्रॉस नहीं कर सकते. लेकिन आप ज्यादा चीजें करेंगे, ज्यादा सलाह देंगे तो अपना महत्व खो देंगे."

पढ़ें : विवादों में रही सुशांत की फिल्म केदारनाथ, जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें

बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर किसी के लिए यह स्वीकार कर पाना मुश्किल हो रहा है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके निधन के बाद से ही फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.

सुशांत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें इंडस्ट्री के कई हस्तियां शामिल हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details