मुंबई : फिल्म मेकर अभिषेक कपूर ने 'काय पो छे' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया है.
सुशांत का यूं बिना कुछ कहे चले जाना हर किसी को दुख दे रहा है.
इसी बीच अभिषेक ने बताया कि 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से ही वह खोए-खोए रहते थे. उन्होंने कहा, केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चिंता थी, क्योंकि मीडिया ने उनके बारे में बहुत कुछ लिखा था. फिल्म की रिलीज के बाद जिस तरह से सारा अली खान को प्यार मिल रहा था, उतना सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिल पाया.
अभिषेक ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने उनसे करीब डेढ़ साल से बातचीत नहीं की है. उन्होंने अपना नंबर करीब 50 बार बदला होगा. मुझे याद है कि जब केदारनाथ रिलीज हुई थी, तो मीडिया ने सुशांत पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया था. मुझे नहीं मालूम कि क्या हुआ. सुशांत यह साफ देख सकता था कि उन्हें उस तरह का प्यार नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि हर कोई सारा के बारे में बातें करता था. वह मुझसे भी बातें नहीं करते थे. वह खोए खोए रहते थे. मैंने उन्हें दोबारा मैसेज किया, ये आखिरी मैसेज था, जो मैंने उन्हें किया था."