दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैं जो नकारात्मक किरदार निभाता हूं, उनसे दोस्ती नहीं करना चाहता : अभिषेक बनर्जी - अभिषेक बनर्जी

'पाताल लोक' और 'काली 2' में दमदार भूमिका निभाने वाले अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह स्क्रीन पर नकारात्मक किरदार निभाते हैं लेकिन वह इसे अपने ऊपर ढोते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं नेगेटिव किरदारों से दोस्ती नहीं करना चाहता.

abhishek banerjee says dont want to befriend the negative characters i play
मैं जो नकारात्मक किरदार निभाता हूं, उनसे दोस्ती नहीं करना चाहता : अभिषेक बनर्जी

By

Published : Jun 2, 2020, 2:41 PM IST

मुंबई : अभिनेता अभिषेक बनर्जी अपनी एक्टिंग से लोगों को जमकर प्रभावित कर रहे हैं. हाल ही में ओटीटी शो 'पाताल लोक' और 'काली 2' में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है. अभिषेक का कहना है कि वह स्क्रीन पर नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं लेकिन वह इसे अपने ऊपर ढोते नहीं हैं.

अभिषेक ने आईएएनएस को बताया, "यदि नकारात्मक चरित्र किसी अभिनेता के दिमाग पर प्रभाव डालने लगे तो हमारा उद्योग बहुत सारे सीरियल किलर पैदा कर देगा. मैं उन्हें दूर से जानना चाहता हूं. मैंने 'पाताल लोक' की शूटिंग के दौरान कैमरे पर त्यागी का जीवन जिया है. लेकिन एक चरित्र में अंदर जाने का समय एक्शन और कट के बीच का होता है. मैं ऐसे किरदार को वास्तविक जीवन में इस तरह का व्यवहार करने के लिए गंभीरता से नहीं ले सकता. इसलिए मैं जिन नकारात्मक किरदारों को निभाता हूं उन्हें अपने ऊपर नहीं लेता. मैं उनसे दोस्ती नहीं करना चाहता."

'पाताल लोक' में, वह छोटे शहर के हत्यारे विशाल त्यागी का किरदार निभाते हैं. वहीं 'काली 2' में उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय अपहर्ता की भूमिका निभाई है.

'काली 2' में राहुल बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल और अभिषेक बनर्जी के साथ अन्य लोगों के साथ शीर्षक भूमिका में पाउली दाम भी शामिल हैं. इस द्विभाषी शो का दूसरा सीजन, रोहन घोष और अरित्रा सेन द्वारा निर्देशित है और 29 मई को जी5 पर रिलीज हुआ है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details