मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. उन्होंने हालिया कोरोना टेस्ट का नकारात्मक परिक्षण किया है.
इस बात की खुशखबरी अभिषेक ने खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की.
अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा, 'एक वादा एक वादा होता है. मैं कोविड-19 नेगेटिव पाया गया हूं. मैंने आप सभी से कहा था कि मैं इसे मात दे दूंगा. आप सभी को मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए धन्यवाद. नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस को इतना कुछ करने के लिए मेरा बहुत-बहुत आभार. थैंक यू.'
अभिषेक के इस ट्वीट पर उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी खुशी में खुश हो रहे हैं.