दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट कर दी ये खुशखबरी - अभिषेक बच्चन ने कोरोना को हराया

अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. यह गुड न्यूज अभिषेक ने ट्वीट के जरिए सभी के साथ शेयर की है. इसके साथ ही अब पूरा बच्चन परिवार कोरोना नेगेटिव हो गया है.

abhishek bachchan tested negative for coronavirus
अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट कर दी ये खुशखबरी

By

Published : Aug 8, 2020, 3:26 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. उन्होंने हालिया कोरोना टेस्ट का नकारात्मक परिक्षण किया है.

इस बात की खुशखबरी अभिषेक ने खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की.

अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा, 'एक वादा एक वादा होता है. मैं कोविड-19 नेगेटिव पाया गया हूं. मैंने आप सभी से कहा था कि मैं इसे मात दे दूंगा. आप सभी को मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए धन्यवाद. नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस को इतना कुछ करने के लिए मेरा बहुत-बहुत आभार. थैंक यू.'

अभिषेक के इस ट्वीट पर उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी खुशी में खुश हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है लेकिन अभी तक अभिषेक ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह घर कब जाएंगे.

बता दें, बीते दिनों कोरोना की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या अस्पताल में भर्ती हुई थीं. वहीं बच्चन फैमिली के बाकी सभी सदस्य ठीक होकर घर पहुंच गए थे सिर्फ अभिषेक का ठीक होना बाकी थी.

पढ़ें : आज गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग सात फेरे लेंगे राणा दग्गुबाती

हालांकि अब अभिषेक ने भी यह जंग जीत ली और सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details