मुंबईः अभिषेक बच्चन आने वाली 5 फरवरी को पूरे 44 साल के हो जाएंगे. जल्द ही अपना 44वां जन्मदिन मनाने जा रहे अभिनेता तब हैरान हो गए जब फैंस उन्हें गलत तारीख पर जन्मदिन की बधाई देने लगे. दरअसल जूनियर बच्चन को कई इंटरनेट यूजर्स ने 29 जनवरी को ही बर्थडे विश कर दिया.
पहले तो अभिषेक हैरान हुए कि फैंस को गलत तारीख कैसे पता चली, लेकिन उन्हें यह माजरा समझने में जरा भी देरी नहीं हुई.
बात यह थी कि जब हाल ही में एक फैन ने बचपन की तस्वीर साझा की तो, अमिताभ बच्चन ने यह जानकारी दी कि अभिषेक बसंत पंचमी के दिन पैदा हुए थे. अब इस बार बसंत पंचमी 29 जनवरी को मनाई गई. तो इसी वजह से फैंस ने उन्हें 5 फरवरी की बजाए 29 जनवरी को जन्मदिन की बधाइयां दी.
फन फैक्ट यह है कि इस हिसाब से जूनियर बच्चन हर साल अपने असली जन्मदिन 5 फरवरी से पहले ही एक साल बड़े हो जाएंगे.
अभिषेक बच्चन को फैंस ने दी गलत तारीख पर जन्मदिन की बधाई, हैरान हुए अभिनेता - अभिषेक बच्चन बर्थडे
अभिषेक बच्चन के कई फैंस ने उन्हें गलत तारीख पर जन्मदिन की बधाई दे डाली, अभिनेता इस बात से हैरान हुए कि 5 फरवरी की बजाए इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें 29 जनवरी को बर्थडे विश क्यों किया... जानिए फैंस ने अभिषेक को क्यूं दी गलत तारीख पर जन्मदिन की बधाई!
पढ़ें- विधु विनोद चोपड़ा ने किया ऐलान, आ रही है 'मुन्ना भाई 3'
अगर बात करें उनकी फिल्मों की तो यह बॉलीवुड में उनका 20वां साल है. अभिनेता ने 2000 में रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म रिफ्यूजी से अपना डेब्यू किया था जिसमें अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ लीड रोल्स में थे. अभिषेक के अलावा करीना कपूर ने भी अपना डेब्यू इसी फिल्म से किया था. अभिनेत्री ने अभिषेक की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी जो सरहद पार रहती हैं.
बीते 20 सालों में अभिनेता ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए. इस साल उनके नाम कई फिल्में हैं. पहली निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो', जो कि 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
इसके अलावा अभिनेता अमेजन की वेब सीरीज 'ब्रीथ 2' में भी अहम रोल में नजर आएंगे, वहीं शाहरूख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिनेता लीड रोल में हैं.