मुंबईः जैसे-जैसे कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले रही है, दुनियाभर में कई सेलिब्रिटीज महामारी से मचने वाले खलबली को शांत करने में जुटे हुए हैं.
कुछ सेलेब्स सकारात्मकता से भरा संदेश साझा कर रहे हैं, तो कुछ रचनात्मक तरीके से दुनिया के दर्द को कम करने में लगे हुए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर यूजर्स से अपील की है कि वे संगीत सम्राट एआर रहमान और आइरिश रॉक बैंड यू 2 से मांग करें कि ऐसे समय में लोगों में शांति फैलाने के लिए वे कुछ छोटी-छोटी रचनाएं करें.
मंगलवार की रात, मशहूर बैंड कोल्डप्ले से क्रिस मार्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर उन गानों पर परफॉर्म किया जो उन्होंने अपने पूरे करियर में बनाए थे.
इसी वीडियो को साझा करते हुए विक्रम चंद्रा ने ट्वीट किया, 'सोशल डिस्टैंसिंग यानि सामाजिक दूरी के दर्द को कम करने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की एक सीख. @coldplay के क्रिस मार्टिन का एक लाइव, फ्री, छोटा सा कॉन्सर्ट.. उम्मीद है और भी लोग ऐसा करें.'