दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लूटकेस' : नाराज कुणाल को अभिषेक ने की मनाने की कोशिश, बोले- 'मेरा फेवरेट ट्रेलर है' - कुणाल खेमू लूटकेस ट्रेलर

विद्युत जामवाल के बाद कुणाल खेमू ने भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लाइव सेशन में आमंत्रण न मिलने पर तंज कसते हुए नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने उन्हें मनाते हुए 'लूटकेस' ट्रेलर की तारीफ की और कहा कि यह 'उनका और उनके पिता (अमिताभ बच्चन) का फेवरेट ट्रेलर है.'

kunal khemu, abhishek bachchan, lootcase, ETVbharat
'लूटकेस' : नाराज कुणाल को अभिषेक ने की मनाने की कोशिश, बोले- 'मेरा फेवरेट ट्रेलर है'

By

Published : Jun 30, 2020, 8:04 PM IST

मुंबईः अभिनेता कुणाल खेमू की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' की ओटीटी रिलीज बीते दिन कंफर्म हुई, लेकिन उसके बावजूद अभिनेता नाराज दिखे, जिसकी वजह थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने लाइव अनाउंसमेंट सेशन के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं किया.

कुणाल की नाराजगी को दूर करने के लिए अभिषेक जो उस चैट सेशन का हिस्सा थे, उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि फिल्म का ट्रेलर उनका फेवरेट है और उनके पिताजी यानि मिस्टर अमिताभ बच्चन को भी ट्रेलर काफी पसंद आया.

अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. फिल्म का ट्रेलर मेरा और मेरे डेड का फेवरेट है. फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट.'

कुणाल खेमू ने इसके जवाब में लिखा, 'बहुत शुक्रिया. सर ने ट्रेलर देखने के बाद मुझे गले से लगाया. ऐसा कर उन्होंने मेरा दिन बना दिया. आप सभी के साथ इस फिल्म को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बिग बुल के लिए आपको भी ऑल द बेस्ट.'

बता दें कि बीते दिन हुई बड़ी अनाउंसमेंट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज कंफर्म हुई, जिसमें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुज', अभिषेक बच्चन 'द बिग बुल', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', कुणाल की 'लूटकेस' और विद्युत की 'खुदा हाफिज' शामिल है.

सोमवार को शाम 4:30 बजे आयोजित चैट सेशन में न बुलाए जाने पर तंज कसते हुए कुणाल ने लिखा था, 'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है. कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं. बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.'

कुणाल से पहले विद्युत ने भी बॉलीवुड के कथित स्टार पावर गेम पर सीधे-सीधे सवाल उठाते हुए लिखा था, 'निसंदेह ही ये एक बड़ी अनाउंसमेंट है. 7 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हुई हैं. मगर प्रतिनिधित्व केवल पांच फिल्में ही कर रही हैं. 2 फिल्मों को ना कोई इनविटेशन मिला, ना अनाउंसमेंट का अवसर. बहुत लंबा सफर तय करना है अभी. प्रक्रिया वैसै ही बढ़ रही है.'

विद्युत को भी इस चैट सेशन का आमंत्रण नहीं मिला था.

पढ़ें- अक्षय और रणवीर के फैंस के लिए खुशखबरी, थिएटर में रिलीज होगी 'सूर्यवंशी' और '83'

'लूटकेस' में कुणाल के साथ रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव भी अहम रोल में हैं. इसे राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है और इसे राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details