मुंबईः अभिनेता कुणाल खेमू की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' की ओटीटी रिलीज बीते दिन कंफर्म हुई, लेकिन उसके बावजूद अभिनेता नाराज दिखे, जिसकी वजह थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने लाइव अनाउंसमेंट सेशन के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं किया.
कुणाल की नाराजगी को दूर करने के लिए अभिषेक जो उस चैट सेशन का हिस्सा थे, उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि फिल्म का ट्रेलर उनका फेवरेट है और उनके पिताजी यानि मिस्टर अमिताभ बच्चन को भी ट्रेलर काफी पसंद आया.
अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. फिल्म का ट्रेलर मेरा और मेरे डेड का फेवरेट है. फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट.'
कुणाल खेमू ने इसके जवाब में लिखा, 'बहुत शुक्रिया. सर ने ट्रेलर देखने के बाद मुझे गले से लगाया. ऐसा कर उन्होंने मेरा दिन बना दिया. आप सभी के साथ इस फिल्म को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बिग बुल के लिए आपको भी ऑल द बेस्ट.'
बता दें कि बीते दिन हुई बड़ी अनाउंसमेंट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज कंफर्म हुई, जिसमें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुज', अभिषेक बच्चन 'द बिग बुल', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', कुणाल की 'लूटकेस' और विद्युत की 'खुदा हाफिज' शामिल है.