हैदराबाद : फिल्म इंडस्ट्री के 'जूनियर बच्चन' यानी अभिषेक बच्चन और उनके परिवार के लिए आज बड़ा खुशी का दिन है. क्योंकि आज अभिषेक अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस दिन उन्होंने अपनी नई फिल्म 'घूमर' की शूटिंग भी शुरु की है. अभिषेक 5 फरवरी 1976 को मुंबई में पैदा हुए थे. अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में दस्तक दी. अभिषेक बॉलीवुड में उनके लिए काम ना होने पर समय-समय पर खूब ट्रोल हुए, लेकिन अभिषेक को बेरोजगार कहकर ट्रोल करने वालों को बता दें कि एक्टर की झोली में एक नहीं दो नहीं, बल्कि पूरी 5 फिल्में हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
दसवीं
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'दसवीं' एक सोशल कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को न्यूकमर डायेरक्टर तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन समेत यामी गौतम और निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं और इसे रितेश शाह ने लिखा है. फिल्म में अभिषेक का किरदार एक अनपढ़ राजनीतिज्ञ का है और वहीं यामी एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी.
एस एस 7
अभिषेक बच्चन तमिल फिल्म 'ओट्टा सेरुपू साइज 7' के हिंदी रीमेक को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन पार्थीबन ने किया है और हिंदी रीमेक भी यहीं करेंगे. फिल्म को 67वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.
लेफ्टी
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों में 'लेफ्टी' भी शामिल बताई जा रही है. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा के हाथों में है. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में होंगे. फिल्म के निर्माता अभिषेक बच्चन हैं. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है.