मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अभिनेता अमित साध ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया था.
क्योंकि दोनों ने एक साथ वेब सीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडो' में काम किया है.
हालांकि अमित ने अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है और खुशी की बात यह है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने सभी फैंस को दी है.
अमित ने ट्विटर पर लिखा, "आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. इस बार मैं खुशी से कह सकता हूं कि मैं कोरोना नेगेटिव हूं. हर कोई जो इससे जूझ रहा है, आपके साथ हमारी प्रार्थनाएं बरकरार है. लव यू. एक साथ रहना ही हमारी ताकत है."