दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिषेक कपूर-प्रज्ञा ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि, चैरिटेबल प्रोग्राम किया शुरू

अभिषेक और प्रज्ञा कपूर ने स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में चैरिटी प्रोग्राम शुरू किया है जिसे प्रज्ञा के एनजीओ एक साथः द अर्थ फाउंडेशन के जरिए आयोजित किया जाएगा. इसके जरिए 3,400 गरीब परिवारों को खाना खिलाने की योजना है.

abhishek kapoor, pragya kapoor, sushant singh rajput, ETVbharat
अभिषेक कपूर-प्रज्ञा ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि, चैरिटेबल प्रोग्राम किया शुरू

By

Published : Jun 17, 2020, 10:19 AM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सम्मान देते हुए 3400 परिवारों को खाना खिलाएंगे.

प्रज्ञा ने इस बारे में बताया, 'उसका और उसके काम का सम्मान करने का यह हमारा अपना तरीका है, जो भी हुआ और किया गया, उसका और उसकी मान्यताओं का सेलिब्रेशन करने के लिए. दोस्त के नाते यह हमें एक साथ जोड़े रखेगा.'

सुशांत ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2013 में अभिषेक कपूर की 'काय पो छे!' से ही की थी, इसके बाद अभिनेता-फिल्म निर्माता ने साल 2018 की 'केदारनाथ' में काम किया, जिसमें सारा अली खान फीमेल लीड में थीं.

15 जून को मुंबई में हुए सुशांत के अंतिम संस्कार में अभिषेक और प्रज्ञा भी मौजूद थे.

सुशांत के निधन पर शोक जताते हुए अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें 'इंटरस्टेलर' कहा था. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने दोस्त के खोने पर बहुत शॉक और दुख में हूं. हमने साथ में दो खास फिल्में बनाईं. वह दरियादिल और शानदार अभिनेता था, जो अपने कैरेक्टर्स में जान डालने के लिए बहुत मेहनत करता था. मैं उसके परिवार के लिए दुआएं करता हूं, जिनके लिए यह सबसे बड़ा नुकसान है. उसका विज्ञान में बहुत मन लगता था और जिसने उसे हमसे छीन लिया वह इस यूनिवर्स के परे है. तुम्हारी बहुत याद आएगी भाई. इंटरस्टेलर बने रहो.'

शुरू किया गया चैरिटी प्रोग्राम सुशांत के सम्मान में प्रज्ञा का एनजीओ एक साथः द अर्थ फाउंडेशन संचालित करेगा.

पढ़ें- रवीना ने कुरेदे पुराने जख्म, सुशांत के निधन के बाद 'बॉलीवुड लॉबी' पर कही ये बात

सुशांत ने 14 जून को आखिरी सांस ली. उन्हें मुंबई में अपने घर में लटका हुआ पाया गया था.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details