दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान का बीइंग ह्यूमन सिर्फ दिखावा : अभिनव कश्यप

सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार पर उनके प्रोजेक्ट्स को नाकाम कर देने का इल्जाम लगाने के बाद, 'दबंग' निर्देशक अभिनव कश्यप ने अब दावा किया है कि अभिनेता की बीइंग ह्यूमन संस्था चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग हब है.

By

Published : Jun 20, 2020, 3:33 PM IST

salman khan , Abhinav kashyap, ETVbharat
सलमान का बीइंग ह्यूमन सिर्फ दिखावा : अभिनव कश्यप

मुंबईः फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप ने इल्जाम लगाया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का चैरिटेबल इनिशिएटिव बीइंग ह्यूमन सिर्फ एक दिखावा है. 'दबंग' निर्देशक ने यह भी आरोप लगाया कि वहां सिर्फ चैरिटी के नाम पर काले धन को सफेद किया जाता है.

अभिवन कश्यप ने ये आरोप शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में लगाए जहां उन्होंने सरकार से इस मामले में छानबीन करने की अपील की और अपनी तरफ से पूरी मदद करने का भरोसा दिया.

अभिनव ने पोस्ट किया, 'जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन. बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है... दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने पांच साइकिल बनती थी... अगले दिन अखबारों में छपता था दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिल गरीबों में बांटी.. सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केसेस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरते.'

निर्देशक ने आगे लिखा, 'बीइंग ह्यूमन आज 500 रुपये की जींस 5000 में बेचता है.. और पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रहा है... सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहें हैं ये धूर्त लोग.. इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है. सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो... मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा.'

पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते

इसी हफ्ते, अभिनव कश्यप ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार पर अपने करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details