मुंबई :साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो गई है और इसे मार्च तक जारी रखा जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार का लुक जारी किए जाने के बाद अब कहानी में विलेन के लुक को भी रिलीज कर दिया गया है.
निमार्ताओं ने साझा किया कि प्रतिभाशाली अभिनेता अभिमन्यु सिंह फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे में जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को और अधिक रोमांचक बनाने का काम इसके शीर्षक ने किया है.