दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिमन्यु दासानी के नए वर्कआउट वीडियो ने बढ़ाया पारा - इंस्टाग्राम के रील सेक्शन

अभिनेता अभिमन्यु दासानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम के रील सेक्शन में एक जबरदस्त वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया और यह क्लिप कुछ ही घंटों में वायरल हो गई.अभिमन्यु अपनी फिल्म 'निकम्मा' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में शिल्पा शेट्टी और शर्ली सेतिया भी हैं, जो गाने में नजर आएंगी. इसे सब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है.

अभिमन्यु दासानी
अभिमन्यु दासानी

By

Published : Jun 8, 2021, 7:04 AM IST

मुंबई :अभिनेता अभिमन्यु दासानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम के रील सेक्शन में एक जबरदस्त वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया और यह क्लिप कुछ ही घंटों में वायरल हो गई. क्लिप में अभिनेता को कड़ी मेहनत से वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उसकी मांसपेशियां लाइमलाइट बटोर रही हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब तक वे आपकी कहानी नहीं जान जाते, तब तक हार न मानें. अभिमन्यु अपनी फिल्म 'निकम्मा' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में शिल्पा शेट्टी और शर्ली सेतिया भी हैं, जो गाने में नजर आएंगी. इसे सब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है.

पढ़ें : शेरीन सिंह बोलीं- जुबिन नौटियाल म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनना सपना सच होने जैसा

अभिमन्यु मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा के साथ भी दिखाई देंगे.

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details