मुंबई : कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.
बॉलीवुड भी धीरे-धीरे इसकी चपेट में आ रहा है. बच्चन परिवार के बाद अब कोरोना ने जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्जा के घर में भी दस्तक दे दी है.
जी हां, अभिजीत के बेटे ध्रुव भट्टाचार्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी उम्र 28 साल है और वह रेस्तरां चलाते हैं.
सिंगर ने एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा कि ध्रुव विदेश जाने की प्लानिंग कर रहा था. वहां जाने के लिए एक नियम है कि आपको अपना कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा. उसने जब टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव निकला. उसे हल्का जुखाम और बुखार था. उसने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. सभी दिशा-निर्देशों का वह पालन कर रहा है. कोई भी चिंता की बात नहीं है.
बता दें कि अभिजीत इन दिनों शूट के चलते कोलकाता में हैं. स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर अभिजीत ने कहा कि मैं कोलकाता में हूं. यहां का नियम है कि जब आप कोरोना नेगेटिव पाए जाते हैं तभी आपको सेट पर जाने की अनुमति मिलेगी. मैं कोरोना नेगेटिव आया हूं और मैं शूट कर सकता हूं.
साथ ही उनका कहना यह भी था कि यह बेहद आम किस्म की बीमारी हो गई है और ये किसी को भी हो सकती है.
पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा ने करण के चर्चित शो पर कसा तंज, कहा-'इंडस्ट्री किसी की प्रॉपर्टी नहीं है'
गौरतलब है कि कोरोना महामारी ने कई बॉलीवुड हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है. अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के अलावा अनुपम खेर के परिवार के चार सदस्य भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं हाल ही में अभिनेत्री रेखा का सिक्योरिटी गार्ड भी इस बीमारी से पीड़ित पाया गया जिसके बाद उनका बंगला सील कर दिया गया था.