मुंबईः अभिनेता अभय देओल ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अपने देश की समस्याओं पर आवाज न उठाने, और अमेरिका में चल रहे आंदोलनों को समर्थन देने पर तंज कसते हुए उनकी आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि यह समय अपने खुद के देश में, अपने खुद के आंदोलनों को अपने खुद के तरीकों से आगे बढ़ाने का वक्त है.
अभय ने इंस्टाग्राम पर अपने व्यूज रखते हुए एक तस्वीर भी साझा की जिस पर 'माइग्रेंटलाइव्समैटर' 'पुअरलाइव्समैटर' 'माइनॉरिटीलाइव्समैटर' हैश्टैग लिखे हुए हैं.
अभय ने कहा, 'शायद अब इनका वक्त भी हो गया है.. चूंकि अब 'जागे' हुए भारतीय सेलिब्रिटीज और मिडिल क्लास लोग अमेरिाक में रेसिज्म सिस्टम के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं, तो शायद वे अपने घर में क्या हो रहा है वो भी देखेंगे? अमेरिका ने दुनिया में हिंसा का निर्यात किया है, उन्होंने बहुत ज्यादा खतरनाक जगह बना दी है, ये हमेशा जरूरी नहीं कि कर्म के हिसाब से ही चीजें वापस आए.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं नहीं कह रहा हूं कि उनके साथ ऐसा होना चाहिए, मैं कह रहा हूं कि बड़ी तस्वीर देखें. मैं कह रहा हूं कि उन्हें समर्थन कीजिए अपने देश की समस्याओं पर बोलकर, क्योंकि उनका भी यही मानना है. मैं कह रहा हूं कि उनकी राह पर चलिए, उनके जैसा काम मत कीजिए. अपने खुद के तरीके बनाए, खुद के आंदोलन, जो आपके खुद के देश के संदर्भ में हों. इसी के बारे में #ब्लैकलाइव्समैटर आंदोलन है. बड़ी तस्वीर देंखें, तो कोई भी 'हम' और 'वे' नहीं है. कोई भी ऐसा देश नहीं है जो सच हो. लेकिन एक धरती है. #पुअरलाइव्समैटर #माइनॉरिटीलाइव्समैटर #ब्लैकलाइव्समैटर.'
पढ़ें- जॉर्ज फ्लॉयड की मौत : बी-टाउन सेलेब्स ने 'ब्लैकआउट ट्यूजडे' का किया समर्थन
पिछले कुछ दिनों से, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर खान, दिशा पाटनी और ईशान खट्टर समेत कई सेलेब्स ने यूएस में जॉर्ज फ्लॉयड के निधन के बाद से चल रहे आंदोलन का समर्थन किया, जो कि रंगभेद की मानसिकता के खिलाफ है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)