दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड के भ्रष्ट तरीकों पर कोई फिल्म भी बना सकता है : अभय देओल - अभय देओल शंघाई

अभय देओल ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में 2012 की हिट फिल्म 'शंघाई' का जिक्र किया. इसी का साथ उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसते हुए कहा कि 'आज के समय में लगता है कि कोई बॉलीवुड के भ्रष्ट तरीकों पर भी फिल्म बना सकता है.'

abhay deol, ETVbharat
बॉलीवुड के भ्रष्ट तरीकों पर कोई फिल्म भी बना सकता है : अभय देओल

By

Published : Jun 25, 2020, 2:34 PM IST

मुंबईः अभिनेता अभय देओल ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रचलित भ्रष्ट तरीकों पर एक इंसान फिल्म भी बना सकता है.

अभय ने अपने विचारों को हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया. इस पोस्ट में अभिनेता अपनी 2012 में रिलीज हुई क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'शंघाई' के बारे में जिक्र कर रहे थे, जो कि राजनीति में भ्रष्टाचार को लेकर है.

अभिनेता ने लिखा, 'शंघाई' 2012 में रिलीज हुई थी, वसिलिस वसिलिकोस (Vassilis Vassilikos द्वारा लिखी गई ग्रीक नोवेल 'ज़ेड' पर समकालीन भारतीय विचार. दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूमने वाले भ्रष्टाचार पर ध्यान दिया गया है, एक भयावह प्रभाव के साथ. आज के समय में बहुत ज्यादा उपयुक्त. ऐसा लगता है कि आज कल कोई बॉलीवुड के भ्रष्ट तौर-तरीकों पर फिल्म भी बना सकता है.'

अभय ने उन लोगों की तारीफ की जिन्होंने सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड के अंदर होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर किया.

उन्होंने जोड़ा, 'खैर, मुझे नहीं पता कि अभी का गुस्सा आने वाले समय में हमें एक आजाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री देगा कि नहीं, 'बॉलीवुड' के अनओरिजिनल टैग के बिना, लेकिन इंडस्ट्री के अंदर ही जोरदार आवाजों को सुनकर अच्छा जरूर लगा, एक बड़ी 'तस्वीर' के लिए अपने करियर को रिस्क में डालते हुए.'

पढ़ें- दिव्या खोसाल कुमार ने सोनू निगम पर किया पलटवार : 'लोगों को टी-सीरीज के खिलाफ उकसाना बंद करो'

पिछले कुछ दिनों में, सोनू निगम, अदनान सामी, रणवीर शौरी, साहिल खान और रवीना टंडन आदि ने सामने आकर खुलकर बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म और स्टार पावर प्ले के बारे में बातचीत की है.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details