मुंबईः अभिनेता अभय देओल ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रचलित भ्रष्ट तरीकों पर एक इंसान फिल्म भी बना सकता है.
अभय ने अपने विचारों को हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया. इस पोस्ट में अभिनेता अपनी 2012 में रिलीज हुई क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'शंघाई' के बारे में जिक्र कर रहे थे, जो कि राजनीति में भ्रष्टाचार को लेकर है.
अभिनेता ने लिखा, 'शंघाई' 2012 में रिलीज हुई थी, वसिलिस वसिलिकोस (Vassilis Vassilikos द्वारा लिखी गई ग्रीक नोवेल 'ज़ेड' पर समकालीन भारतीय विचार. दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूमने वाले भ्रष्टाचार पर ध्यान दिया गया है, एक भयावह प्रभाव के साथ. आज के समय में बहुत ज्यादा उपयुक्त. ऐसा लगता है कि आज कल कोई बॉलीवुड के भ्रष्ट तौर-तरीकों पर फिल्म भी बना सकता है.'
अभय ने उन लोगों की तारीफ की जिन्होंने सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड के अंदर होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर किया.