दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभय देओल बेसब्री से कर रहे हैं सेट पर जाने का इंतजार, तस्वीर की शेयर - अभय देओल फर्स्ट फिल्म

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'हैप्पी भाग जाएगी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अभय देओल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चॉपस्टिक्स' और 'व्हाट आर द ऑड' में देखा गया था. एक्टर फिर से सेट पर जाने का इंतजार कर रहे हैं. जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की.

Abhay Deol next film
Abhay Deol next film

By

Published : Jun 30, 2020, 7:26 AM IST

मुंबई: अभिनेता अभय देओल सेट पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में वह कुछ सोचते दिख रहे हैं.

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "काम के दिनों को याद कर रहा हूं, अब सेट पर वापस जाने का और इंतजार नहीं कर सकता."

अभय को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चॉपस्टिक्स' और 'व्हाट आर द ऑड' में देखा गया था. उन्होंने 2019 में फिल्म 'हीरो' से तमिल डेब्यू किया.

अभय ने 2005 में इम्तियाज अली की "सोचा ना था" से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

Read More: सनी देओल ने खोला राज, हर निर्माता ने शुरू में नकार दी थी 'घायल'

उन्हें "अहिस्ता अहिस्ता", "देव डी", "हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड", "एक चालीस की लास्ट लोकल", "मनोरमा सिक्स फीट अंडर", "रांझणा", "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" और" हैप्पी भाग जाएगी'' जैसी फिल्मों में भी देखा गया.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details