दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष शर्मा ने शेयर की न्यूबॉर्न बेबी गर्ल आयत की तस्वीर - आयुष शर्मा आयत फोटोज

नन्हीं परी के पिता बने अभिनेता आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल आयत की तस्वीरें शेयर करते हुए दुनिया से उसका परिचय करवाया.

aayush sharma shares newborn baby girl ayat pictures
aayush sharma shares newborn baby girl ayat pictures

By

Published : Dec 30, 2019, 4:20 PM IST

मुंबईः एक्टर आयुष शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल की तस्वीर शेयर की है. उनकी पत्नी अर्पिता खान ने हाल ही में अपने भाई सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन पर अपनी बेटी आयत को जन्म दिया था.

आयत के पिता अभिनेता आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज शेयर करते हुए दुनिया को अपने परिवार के नए सदस्य से रू-ब-रू करवाया.

अभिनेता ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में स्वागत है आयत. तुम हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हो. उम्मीद है कि तुम सबकी जिंदगी को प्यार और खुशियों से भर दोगी.'

बॉलीवुड कपल ने साल 2014 में शादी की थी और उनका एक और बेटा भी है आहिल, कपल दोबारा 27 दिसंबर को नन्हीं परी के माता-पिता बनें, और सबसे अच्छा संयोग यह था कि उसी दिन अर्पिता के भाई सलमान खान का भी जन्मदिन था.

पढ़ें- नया साल मनाने निकले आलिया-रणबीर, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

शुक्रवार को 'लवयात्री' अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खान और शर्मा परिवार की तरफ से सभी फैंस और चाहने वालों के लिए शुक्रिया कार्ड शेयर किया था.

सुपरस्टार सलमान खान ने भी शुक्रवार की शाम को अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी प्यारी भांजी के लिए दुआएं और प्यार भेजने वाले फैंस को शुक्रिया कहा था.

आयुष आखिरी बार न्यूकमर अभिनेत्री वरीना हुसैन के साथ 'लवयात्री' में नजर आए थे, अब वह आने वाली फिल्म 'क्वथा' में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. आने वाली फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसके साथ बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details