मुंबईः एक्टर आयुष शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल की तस्वीर शेयर की है. उनकी पत्नी अर्पिता खान ने हाल ही में अपने भाई सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन पर अपनी बेटी आयत को जन्म दिया था.
आयत के पिता अभिनेता आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज शेयर करते हुए दुनिया को अपने परिवार के नए सदस्य से रू-ब-रू करवाया.
अभिनेता ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में स्वागत है आयत. तुम हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हो. उम्मीद है कि तुम सबकी जिंदगी को प्यार और खुशियों से भर दोगी.'
आयुष शर्मा ने शेयर की न्यूबॉर्न बेबी गर्ल आयत की तस्वीर - आयुष शर्मा आयत फोटोज
नन्हीं परी के पिता बने अभिनेता आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल आयत की तस्वीरें शेयर करते हुए दुनिया से उसका परिचय करवाया.
aayush sharma shares newborn baby girl ayat pictures
पढ़ें- नया साल मनाने निकले आलिया-रणबीर, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
शुक्रवार को 'लवयात्री' अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खान और शर्मा परिवार की तरफ से सभी फैंस और चाहने वालों के लिए शुक्रिया कार्ड शेयर किया था.
सुपरस्टार सलमान खान ने भी शुक्रवार की शाम को अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी प्यारी भांजी के लिए दुआएं और प्यार भेजने वाले फैंस को शुक्रिया कहा था.