मुंबईः अभिनेता आयुष शर्मा और अभिनेत्री सई मांजरेकर नए म्यूजिक वीडियो 'मांझा' में साथ नजर आ रहे हैं.
रोमांटिक गाने को विशाल शर्मा ने गाया है और वह यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. म्यूजिक वीडियो को दिल्ली की लोकेशन्स पर शूट किया गया है.
आयुष ने इस बारे में कहा, 'यह बहुत ही शानदार सफर रहा है. गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया. यह रूह को छू जाता है और उम्मीद है लोगों को गाना पसंद आएगा. पूरी टीम बहुत टैलेंटेड है और मैं हमेशा मांझा में सई के साथ काम करने के लिए उत्साहित था. पूरा अनुभव बहुत कमाल का है.'
पढ़ें- बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के तीसरे दिन इन हसीनाओं ने रैंप पर बिखेरा जलवा