मुंबई : सिंगर आस्था गिल एक मस्ती भरे वेडिंग सॉन्ग 'वीडियो बना दे' के लिए सुख ई के साथ जुड़ी हैं और उनका यह कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि गाना कोविड-19 महामारी की आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आशा की किरण और थोड़ी-बहुत खुशियां लेकर आएगा.
आस्था ने कहा, "मैं पहली बार सुख ई के साथ जुड़ी हूं. मुझे हमेशा से उनकागाना पसंद आया है और उनके साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया."
वह आगे कहती हैं, "यह एक वेडिंग सॉन्ग है, एक ऐसा गाना जिससे निश्चित रूप से आपके कदम थिरक उठेंगे. हमने लॉकडाउन से पहले इसे बनाया और फिल्माया है और इस मुश्किल घड़ी में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है थोड़ी सी आशा व खुशी, उम्मीद करती हूं कि वह यह गीत जरूर लेकर आएगा."