मुंबई : फिल्म 'आशिकी' से सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.
उनकी एक फिल्म आ रही है, जिसका टाइटल 'द वॉक' है. फिल्म लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पैदल पलायन पर बनाई गई है, जिसमें राहुल रॉय को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है.
राहुल फिल्म में मुंबई से यूपी तक पैदल चलते दिखने वाले हैं.
इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन गुप्ता हैं. फिल्म का एक पोस्टर राहुल रॉय ने रिलीज भी किया है.
बात करें राहुल के बॉलीवुड सफर की तो महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से वह रातोंरात स्टार बन गए. यह फिल्म 6 महीने तक सिनेमाघरों में चली थी, जिसकी वजह से राहुल जाना-पहचाना नाम हो गए.
राहुल साल 2006 में टीवी पर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा बने. साथ ही वह इसके विनर भी रहे.
इसी के साथ राहुल फिल्म आगरा में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कनु बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. कनु बहल इससे पहले फिल्म तितली को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के साथ ही शशांक सनी अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा फिल्म में रणवीर शौरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
अभिनेता मुंबई में रहते हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है. आगरा एक फैमिली की कहानी होगी. इस फिल्म में प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी जैसे सितारे अहम भूमिका निभाएंगे.