मुंबईः स्टार कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स को कला के माध्यम से ट्रिब्यूट दिया.
ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर अपनी नन्हीं कलाकार द्वारा बनाई गई ड्राइंग की तस्वीर साझा की.
चित्र में दो हाथ जुड़े हुए हैं जिस पर 'थैंक्यू' और 'धन्यवाद' लिखा हुआ है. इसके अलावा इसी में सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे कि टीचर्स, मीडिया प्रोफेशन्लस, पुलिस अधिकारी, आर्मी के जवान और सफाई कर्मचारियों की छवियां बनाई गई है.
स्केच के निचले हिस्से में आराध्या के दोनों तरफ उनके माता-पिता खड़े हैं जिनका उन्होंने हाथ पकड़ा हुआ है.