दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निर्देशक आंनद एल. राय कोविड-19 से हुए संक्रमित - आनंद एल राय कोरोना संक्रमित

'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद एल राय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही कहा कि जो लोग उनके संपर्क में थे वे कोरोना की जांच करा लें और आइसोलेट हो जाएं.

Aanand L Rai tests COVID-19 positive
निर्देशक आंनद एल. राय कोविड-19 से हुए संक्रमित

By

Published : Dec 31, 2020, 3:08 PM IST

मुंबई :फिल्मकार आंनद एल. राय का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है. निर्देशक ने गुरुवार को अपना स्वास्थ्य अपडेट ट्वीट के माध्यम से साझा किया. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जो भी पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वे आवश्यक सावधानी बरतें.

आंनद ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजीटिव आया है. बस सभी को सूचित करना चाहता था कि मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. मैं अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन में हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को क्वारंटाइन करें और सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करें. आपके समर्थन के लिए शुक्रिया.'

पढ़ें : मृणाल ठाकुर 2021 में पांच फिल्मों में आएंगी नज

एक अलग ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और उसे सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है.

उन्होंने लिखा, 'शुक्रिया ट्विटर, मुझे मेरा ट्विटर हैंडल वापस देने के लिए, जो पिछले 24 घंटों से अधिक समय तक हैक हो गया था.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details