आमिर की बेटी ने बॉयफ्रेंड संग पोस्ट की तस्वीर, फैंस ने जताई चिंता - Ira Khan intense post
तस्वीर में ईरा ने कुछ बेहद ही संवेदात्मक हैशटैग का इस्तेमाल किया है. जिसे देखकर उनके प्रशंसकों ने चिंता जाहिर की.
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की बेटी ईरा ने अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ वाली अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, लेकिन इस तस्वीर को देखकर उनके प्रशंसकों ने चिंता जाहिर की.
दरअसल, इस तस्वीर में ईरा ने कुछ बेहद ही संवेदात्मक हैशटैग का इस्तेमाल किया है जैसे कि हैशटैग इक्सिजटेनशियल क्राइसिस (अस्तित्व संबंधी संकट).
इस तस्वीर में मिशाल ईरा को पीछे से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, इसके कैप्शन में ईरा ने लिखा है, "सबकुछ ठीक हो जाएगा. हैशटैग मिस यू, हैशटैग लाइफ, हैशटैग इक्सिजटेनशियल क्राइसिस, हैशटैग एक्सेपटेंस (स्वीकृति), हैशटैग नॉट सो मिडलाइफ क्राइसिस, हैशटैग लव, हैशटैग रिलेशनशिप, हैशटैग सो फार सो गुड, हैशटैग अस (हम), हैशटैग द वर्ल्ड (दुनिया), हैशटैग ह्यूमैनिटी (इंसानियत), हैशटैग किप कॉम (शांत रहो), हैशटैग इट्स ओके, हैशटैग स्माइल."
हालांकि उनके कुछ फैंस को यह तस्वीर बेहद अच्छी लगी है जबकि एक ने पूछा है, "क्यों?"
किसी अन्य ने लिखा, "गंभीर हैशटैग्स"
वहीं एक ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इडिएट्स' के संवाद 'ऑल इज वेल' को कमेंट में लिखा है.