दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने तक फोन बंद रखेंगे आमिर खान, जानें कारण - करीना कपूर खान

सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने तक अपना मोबाइल फोन बंद रखने का फैसला लिया है.यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी हैं.

सुपरस्टार आमिर खान
सुपरस्टार आमिर खान

By

Published : Feb 1, 2021, 3:53 PM IST

मुंबई : आज के दौर में जहां इंसान फोन के बिना एक पल नहीं रह सकता है, वहीं सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने तक अपना मोबाइल फोन बंद रखने का फैसला लिया है.

आमिर ने अपना यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि फोन से उनके काम में रुकावटें पैदा हो रही हैं. आमिर जब भी किसी प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, तो उसे वह पूरी लगन से पूरा करते हैं.

इस बार भी अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हैं और नहीं चाहते कि काम के पूरा होने तक इसमें कोई अड़चन आए और इसी बात को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अपने फोन को बंद रखने का निश्चय किया है.

पढ़ें : सिटी में परिणीति, सारा, नोरा हुए स्पॉट

यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details